“उसको कंटैंट को मैं अपने हिसाब से appreciate करूंगी”: दीपशिखा नागपाल
असित दीक्षित और उमेश पाटिल |
February 19, 2019
कोबरापोस्ट की खोजी पड़ताल “ऑपरेशन कराओके” में बॉलीवुड मनोरंजन जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनकाब किया है। पैसों के लिए राजनीतिक दलों का सोश्ल मीडिया पर प्रचार करने के लिए ये हस्तियाँ रजामंदी थी। देश के नामी गिरामी गायक, कमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल है।
ऑपरेशन कराओके में कोबरापोस्ट रिपोर्टर की मुलाक़ात जानी मानी अभिनेत्री दीपशिखा से भी हुई। दूरदर्शन के मशहूर सीरियल शक्तिमान से दीपशिखा को अच्छी ख़ासी पहचान मिली थी। इनके ट्विटर पर 25 हज़ार से ज़्यादा, फ़ेसबुक पर 68 हज़ार से ज़्यादा और इंस्टाग्राम पर करीब 2.6 लाख लोग फालों करते हैं। दीपशिखा को हमने बताया कि हम किस तरह डिजिटल प्रमोशन के जरिए अपनी पार्टी का प्रचार करना चाहते हैं। दीपशिखा पहली ही मुलाक़ात में आम आदमी पार्टी के डिजिटल प्रमोशन के लिए तैयार हो गयी। दीपशिखा कहती है, “उसको कंटैंट को मैं अपने हिसाब से appreciate करूंगी”।
बातचीत में दीपशिखा महीने में सिर्फ 3 से चार मैसेज के तर्क को भी अच्छे से समझ जाती है और बोलती है, “Okay हाँ रोज का तो लगेगा फिर”। दीपशिखा 5 लाख रुपए प्रति platform मांगती है यानि 15 लाख प्रति मैसेज। mode of payment पर दीपशिखा कहती है, “I am ok with cash, I am ok with cheque, Cheque आता है तो वही फिर सारे...”। रिपोर्टर दीपशिखा को बताते है कि पेमेंट 90 परसेंट कैश में रहेगा और बाकी 10 परसेंट ही व्हाइट में रहेगा। इस पर दीपशिखा कहती है, “चलेगा”।
दीपशिखा कैश पेमेंट कैसे लेंगी वो भी वो बताती है, “नही जैसे मुझे अगर जैसे कोई payment करनी है समझो cash की तो मैं बोल दूंगी उनको कि वहां पे उसको पहुंचा दे वो पता कर लेंगे जो भी कर लेंगे”। रिपोर्टर के ये पूछने पर कि क्या फ़ॉरेन करेंसी में पेमेंट संभव है तो दीपशिखा जवाब देती है, “मैं वो manage कर लूंगी जब Sandeep personally आएंगे न मैं बता दूंगी Phone पे नही बात करे तो अच्छा है”।
कोबरापोस्ट ने इन celebrities को ईमेल के जरिए कुछ प्रश्न भी भेजे थे ताकि हम उनका पक्ष जान सके। नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप इनका जवाब पढ़ सकते है। जैसे जैसे हमें अन्य celebrities से उनके जवाब मिल जाएंगे हम उन्हें भी यहाँ पोस्ट कर देंगे।