ममता के पास 4% वोट, क्या कर लेंगी : TMC प्रमुख के कांग्रेस बिना यूपीए वाले बयान पर बिफरे अधीर रंजन
Newsdesk |
December 3, 2021
{लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'कोई यूपीए नहीं है' संबंधी बयान के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि आम चुनाव 2024 के मद्देनजर, बीजेपी के सामने चुनौती पेश करने के लिए ममता इस समय विपक्ष को लामबंद करने में जुटी हैं और इस सिलसिले में उन्होंचने हाल ही में मुंबई की यात्रा के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत व आदित्यम ठाकरे से मुलाकात की थी. }
03 दिसम्बर2021 नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, पवार से मुलाकात के बाद ही ममता ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के अध्यक्ष बनें, कहा था ‘‘अभी कोई यूपीए नहीं है.'' इस बयान पर तृणमूल प्रमुख को आड़े हाथ लेते हुए अधीर रंजन ने कहा, 'मोदीजी को खुश करने के लिए ममता यह सब काम कर रही हैं. 4 फीसदी उनके पास वोट बैंक है उस पर क्या कर लेंगी.ममता ने बुधवार को साफ कहा था कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नए विपक्षी गठबंधन को देख रही हैं. वे इस समय राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने कहा था कि 'यूपीए क्या है? कोई यूपीए नहीं है.', इसी बयान को लेकर बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने 'दीदी' पर निशाना साधा है. वैसे अधीर रंजन इससे पहले भी ममता बनर्जी की आलोचना कर चुके हैं.