यदि सीमा क्षेत्र में ‘अतिक्रमण’ होता है, तो भारत और चीन में संबंध सामान्य नहीं हो सकते: श्रृंगला
Newsdesk |
February 18, 2021
{विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यहां बुधवार को कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध ‘‘जटिल'' हैं और यदि सीमावर्ती इलाकों पर ‘‘अतिक्रमण'' होता है, तो दोनों देशों के बीच ‘‘सामान्य'' द्विपक्षीय संबंध नहीं हो सकते. श्रृंगला ने ‘डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ रशियन मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स' द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों बड़े एशियाई देशों के बीच संबंध सीमा की सामान्य स्थिति पर निर्भर करते हैं.}
18 फ़रवरी 2021नई दिल्ली
मास्को की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए श्रृंगला ने कहा, ‘‘जैसा कि हमने चीन में हमारे मित्रों से कहा है, यदि सीमावर्ती इलाकों पर शांति नहीं है, तो हमारे बीच सामान्य द्विपक्षीय संबंध नहीं हो सकते. ये संबंध सीमा पर सामान्य हालात पर निश्चित ही निर्भर करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं हो सकता कि हमारे जवानों की जान जाए, सीमा पर अतिक्रमण की स्थिति हो और इसके बावजूद हमारे बीच सामान्य संबंध रहें.' भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध बना हुआ है. श्रृंगला ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में हमने सीमा से बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू की है.'' उन्होंने कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध ‘‘जटिल'' हैं, लेकिन पिछले कुछ दशक में दोनों देशों के बीच संबंध में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में दोनों देशों ने फैसला किया था कि वे सीमा संबंधी मामलों पर मतभेदों को दूर रखेंगे और व्यापार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग करेंगे.