किसान आंदोलन : ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, बोले- अन्नदाताओं की नहीं सुन रही सरकार
Newsdesk |
February 22, 2021
{केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लंबे वक्त से चल रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की है. किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने विरोध का प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला है. तेजस्वी यादव सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे. उनके साथ कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार थे. }
22 फ़रवरी 2021नई दिल्ली
इस दौरान, तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही है. यह सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है. ये सरकार किसान विरोधी है.ईंधन की कीमत बढ़ना किसानों पर हमला. सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए.उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार ने उस पर भी चुप्पी साध ली है.राजद की तरह बिहार कांग्रेस ने विरोध की तैयारी की हुई है. कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.