PM नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों से जुड़ी BBC डॉक्यूमेंटरी पर यह बोला अमेरिका
Newsdesk |
January 24, 2023
{संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने वाले कई तत्व मौजूद हैं, जिनमें राजनीतिक, आर्थिक रिश्तों के साथ-साथ लोगों के बीच असाधारण रूप से गहरे संबंध शामिल हैं.}
24 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक,संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा है, "आप जिस डॉक्यूमेन्टरी (BBC Documentary) का ज़िक्र कर रहे हैं, मैं उसके बारे में नहीं जानता हूं, बहरहाल, मैं उन साझा मूल्यों से अच्छी तरह वाकिफ़ हूं, जो अमेरिका और भारत को दो संपन्न और जीवंत लोकतंत्र बना देते हैं..." नेड प्राइस से ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर बनाई गई और रिलीज़ के बाद से ही विवादों में घिरी डॉक्यूमेन्टरी फिल्म के बारे में सवाल किया गया था.