हवा में अमेरिकी विमान का इंजन फेल, शहरी इलाकों में गिरा बड़ा-बड़ा मलबा; इमरजेंसी लैंडिंग
Newsdesk |
February 21, 2021
{अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट का इंजन शनिवार को उड़ान भरते ही फेल हो गया. इंजन में आग लगने के बाद उसकी तुरंत आपात लैंडिंग कराई गई लेकिन इस बीच अमेरिकी शहर डेनवर के रिहायशी इलाकों में उस विमान का बड़ा-बड़ा मलबा गिर पड़ा. इस विमान ने डेनवर से दूसरे अमेरिकी शहर के लिए उड़ान भरी थी}
21 फ़रवरी 2021नई दिल्ली
एयरलाइन की तरफ से ट्वीट किया गया, "डेनवर से होनोलूलू के लिए उड़ान संख्या UA328 ने प्रस्थान के तुरंत बाद इंजन की विफलता का अनुभव किया, इसके बाद विमान की तुरंत डेनवर में वापस सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. एहतियातन आपातकालीन कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया."एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में कुल 231 यात्री और 10 सदस्यीस क्रू मेंबर सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीरें ट्विटर पर भी साझा की गई हैं.