
आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं ‘कमल हासन’
{फिल्म अभिनेता ‘कमल हासन’ ने जब से राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है, तब से उनके विभिन्न दलों में जाने की अटकले लगाई जा रही हैं। }
{फिल्म अभिनेता ‘कमल हासन’ ने जब से राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है, तब से उनके विभिन्न दलों में जाने की अटकले लगाई जा रही हैं। }
फिल्म अभिनेता ‘कमल हासन’ ने जब से राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है, तब से उनके विभिन्न दलों में जाने की अटकले लगाई जा रही हैं। खबर हैं की गुरुवार (21 सितंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘अरविंद केजरीवाल’ कमल हासन से उनके चेन्नई स्थित आवास पर मिलने वाले हैं। इस मुलाकात की खबर आते ही मीडिया में ‘कमल हासन’ के आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अटकलें लगाई जाने लगीं हैं। खबर के अनुसार ‘कमल हासन’ ने सीएम केजरीवाल के स्वागत में दोपहर के भोजन का भी प्रबंध किया है।
केजरीवाल गुरुवार सुबह चेन्नई जाकर शाम तक लौट आएंगे। केजरीवाल 10 दिनों के लिए महाराष्ट्र में आयोजित विपश्यना योग शिविर में गये थे।। मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने सुपरस्टार रजनीकांत से भी संपर्क किया है। हालांकि ये पता नहीं चला कि रजनीकांत की प्रतिक्रिया क्या रही।