'अयोध्या-काशी जारी है, मथुरा की तैयारी है', UP चुनाव से पहले हिन्दुत्व एजेंडे पर लौटी बीजेपी
newsdesk |
December 2, 2021
{उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (2022) से ऐन पहले बीजेपी फिर से हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने में जुट गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी के नए नारे का ऐलान किया है. मौर्या ने लिखा है कि अयोध्या, काशी जारी है...मथुरा की बारी है.}
02 दिसम्बर2021नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बुधवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, "अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है, जय श्रीराम, जय शिव शंभू, जय श्री राधे कृष्ण.." केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट सेसाफ जाहिर होता है कि बीजेपी एक बार फिर अयोध्या-मथुरा-काशी के एजेंडे के सहारे चुनावी नैया पार लगाना चाहती है.अयोध्या-काशी-मथुरा शुरू से ही बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है. यहां गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मन की बात में वृंदावन-मथुरा की महत्ता की जिक्र किया था. इसके अलावा वहइसी महीने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं.