चीन ने लैंड-बेस्ड मिसाइल इंटरसेप्शन का किया परीक्षण : रिपोर्ट
newsdesk |
June 20, 2022
{चीन ने एक लैंड-बेस्ड मिसाइल का इंटरसेप्शन परीक्षण किया है, जिसने अपने अपेक्षित उद्देश्य को हासिल किया है. इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय दी है. रॉयटर्स ने बताया कि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह किसी भी देश के उद्देश्य से नहीं है, ये केवल रक्षात्मक है. }
20 जून2022नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बता दें कि चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण योजना के हिस्से के रूप में, देश अंतरिक्ष में उपग्रहों को नष्ट करने वाली मिसाइलों से लेकर उन्नत परमाणु-टिप वाली बैलिस्टिक मिसाइलों तक, सभी प्रकार की मिसाइलों के रिसर्च में तेजी ला रहा है.बता में बीजिंग ने पहले भी मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण किया है. परीक्षण के संबंध में पिछली सार्वजनिक घोषणा फरवरी 2021 में और उससे पहले 2018 में की गई थी. राज्य मीडिया ने कहा है कि चीन साल 2010 से मिसाइल-विरोधी प्रणाली का परीक्षण कर रही है. मंत्रालय ने रविवार की देर रात एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उस रात "ग्राउंड-बेस्ड मिडकोर्स एंटी-मिसाइल इंटरसेप्ट टेक्नोलॉजी" टेस्ट किया गया था.