भगवंत मान होंगे पंजाब चुनाव में आपके सीएमउम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल का ऐलान
Newsdesk |
January 18, 2022
{पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का मंगलवार को ऐलान कर दिया. पंजाब में आपका सीएम चेहरा भगवंत मान होंगे. दिल्ली के मुख्यंमत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की. भगवंत मान आप की पंजाब इकाई के प्रमुख होने से साथ-साथ संगरूर लोकसभा सीट से आपसांसद हैं. भगवंत मान आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.}
18 जनवरी2022 नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्तेपंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील करते हुएकेजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर जारी किया था. केजरीवाल ने आज संवाददाताओं से कहा कि फोन और व्हाट्सएप के जरिये भगवंत मान को 93 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं.केजरीवाल ने कहा कि तीन प्रतिशत वोट पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्ध के नाम पर आए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ वोट मेरे पक्ष में भी आए हैं, जिन्हें अवैध घोषित किया गया है.आप संयोजक केजरीवाल ने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव में जीतेगी. एक तरह से, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना गया व्यक्ति पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा."