US कैपिटल हिल हमले पर जो बाइडेन ने जताया शोक, बोले- 'मेरा और जिल का दिल टूट गया'
Newsdesk |
April 3, 2021
{अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को यूएस कैपिटल हिल पर हुए घातक हमले को लेकर दुख जताया और कहा कि वो और उनकी पत्नी जिल बाइडेन इस हमले को लेकर टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस हमले में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी, वहीं एक ओर अफसर बुरी तरह घायल है.}
03 अप्रैल2021नईदिल्ली
बाइडेन की ओर से इस घटना पर एक बयान जारी कर कहा गया कि 'यूएस कैपिटल परिसर में सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर हुए हिंसक हमले, जिसमें ऑफिसर विलियम एवन्स की मौत हो गई और दूसरा अफसर अपनी जिंदगी के लिए अस्पताल में जूझ रहा है, की जानकारी मिलने के बादजिल और मेरा दिल टूट गया.' उन्होंने कहा, 'हम ऑफिसर एवन्स के परिवार और उनके दुख में शामिल सभी लोगों को दिल से संवेदनाएं भेज रहे हैं.' बता दें कि शुक्रवार कोअमेरिकी संसद के पास एक गाड़ी सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर जबरदस्त टक्कर मारते हुए अंदर घुस आई थी.कैपिटल पुलिस के एक्टिंग चीफ योगानंद पिटमैन ने रिपोर्टरों को बताया कि इस गाड़ी का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद गाड़ी के अंदर से चाकू लेकर निकला, जिसके बाद कैपिटल पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी.पुलिस की फायरिंग से घायल वाहन चालक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई.