
केंद्र सरकार की SC से गुहार- इटली मरीन मामले में सुनवाई बंद की जाए, बताई यह वजह..
{इटली मरीन मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई बंद करने की मांग की है, SC इस बारे में अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले में आदेश का पालन हो चुका है. मामला भारत और इटली के बीच बचा है, लिहाजा लंबित याचिका का निपटारा कर दिया जाए. इस पर CJI एसए बोबडे ने कहा कि अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे. मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि अदालत के आदेश के मुताबिक पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है. यह मामला केरल में इटली के मरीन द्वारा दो मछुआरों की हत्या का है. इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मामले की सुनवाई को बंद करने का अनुरोध किया था.}