US संसद में हिंसा को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर कसे गए तंज, सरकारी मीडिया ने कहा - 'खूबसूरत तस्वीर'
Newsdesk |
January 7, 2021
{अमेरिकी संसद में हुई हिंसा को लेकर चीन के सोशल मीडिया पर काफी एक्टिविटी देखी गई. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की बड़ी भीड़ यूएस कैपिटल बिल्डिंग में घुस गई, जहां उसकी पुलिस से हिंसक झड़प हुई. चीनी सोशल मीडिया पर इस घटना की तुलना 2019 में हॉन्ग-कॉन्ग में हुए सरकार-विरोधी प्रदर्शनों से की जा रही है. गुरुवार की सुबह, चीन की सरकारी मीडिया ने वॉशिंगटन में हुए दंगों की तस्वीर के साथ 2019 के जुलाई महीने में हॉन्ग-कॉन्ग के प्रदर्शनकारियों द्वारा लेजिस्लेटिव काउंसिल कॉम्प्लेक्स पर कब्जा किए जाने की तस्वीर के साथ शेयर करते हुए इसकी तुलना की.}
07 जनवरी2021नई दिल्ली
वॉशिंटगन वाली तस्वीर में ट्रंप के समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग में जबरदस्ती घुसने, सेल्फी लेने, बिल्डिंग में तोड़फोड़ करनेऔर सिक्योरिटी के साथ झड़प करते हुए देखा जा सकता था.ग्लोबल टाइम्स ने कांग्रेस स्पीकर नैंसी पेलोसी को टैग करते हुएएक ट्वीट में लिखा कि 'स्पीकर पेलोसी ने एक बार हॉन्ग-कॉन्ग प्रदर्शनको 'खूबसूरत तस्वीर' बताया था. यह देखना बाकी है कि कैपिटल हिल में हुई इस घटना पर अब उनका क्या कहना है.' नैंसी पेलोसी ने 2019 के लोकतंत्र-समर्थकों के प्रदर्शन को खूबसूरत तस्वीर बताया था. उस वक्त यह प्रदर्शन लगभग शांतिपूर्ण ही थे.