हरियाणा के पूर्व मंत्री के पुत्र ने की खुदकुशी, INLD प्रदेशाध्यक्ष समेत छह के खिलाफ केस दर्ज
Newsdesk |
January 13, 2023
{झज्जर के सुपरिंटेंडेंट वसीम अकरम ने बताया, "जगदीश राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र, ने बुधवार शाम को खुदकुशी कर ली है... इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है..."}
13 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र जगदीश राठी ने कथित रूप से ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है, और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राज्यप्रमुख नफे सिंह राठी समेत छह लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. पुलिस के अनुसार, 55-वर्षीय जगदीश राठी ने बुधवार शाम को खुदकुशी की.