आजमगढ़ के लोगों से बात करके विस चुनाव लड़ने के बारे में फैसला करूंगा: अखिलेश यादव
newsdesk |
January 19, 2022
{समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में सत्ता में आने पर हम समाजवादी पेंशन योजना को शुरू करेंगे और इसके तहत जरूरतमंदों को हर साल 18 हजार रुपये देंगे. सपा प्रमुख ने हम इस बार छह हजार रुपये साल नहीं बल्कि 18 हजार रुपये साल मिलेगा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अकाउंट समाजवादी पार्टी ने खुलवाये थे. }
19 जनवरी2022, नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रभावित होकर कई साथी पाटी के साथ जुड़ रहे हैं. अपने विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि आजमगढ़ से मैं सांसद हूं, वहां की जनता से पूछकर इस बारे में फैसला करूंगा. अपर्णा यादव के बीजेपी से जुड़ने के सवाल पर कहा, 'मैं उन्हें बहुत मुबारकबाद दूंगा. मैं खुश हूं कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. उन्हें नेता जी ने बहुत समझाने का प्रयास किया था.हम ख़ुश हैं कि बीजेपी उन्हें टिकट दे रही है जिन्हें हम टिकट नहीं दे पा रहे थे' एक अन्य सवाल पर अखिलेश ने कहा कि टिकट अभी पूरे नही बंटे हैं यह क्षेत्र और हमारे सर्वे पर निर्भर करता है.