पंजाब CM के रिश्तेदार के ठिकानों से करीब 8 करोड़ बरामद, ED की छापेमारी आज भी जारी
newsdesk |
January 19, 2022
{पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. अवैध रेत खनन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार समेत अन्य के ठिकानों पर रेड की थी. पंजाब में ईडी की रेड बुधवार को भी जारी है. }
19 जनवरी2022, नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली के घर और दूसरे ठिकानों से 7.9 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इस रेड में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं.पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के तहत मंगलवार को कई जगहों पर ईडी ने छापमारी. रेडके कुछ घंटे बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव करीब है और ऐसे में उन पर दबाव बनाने तथा उन्हें और उनके मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है.भूपिंदर सिंह उर्फ हनी नामक एक व्यक्ति के परिसरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के तहत कार्रवाई की गयी.हनी को मुख्यमंत्री चन्नी का रिश्तेदार बताया जाता है. हनी के तार कथित रूप से कुदरतदीप सिंह नाम के शख्स के साथ जुड़े होने के बारे में एजेंसी जांच कर रही है.