चक्रवात 'Asani' ने आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में थामी रफ्तार : 33 उड़ानें रद्द
newsdesk |
May 10, 2022
{बंगाल की खाड़ी में आया तूफान असानी गंभीर चक्रवात में बदल चुका है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और तमिलनाडु के चेन्नई में कई एयरलाइन्स की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. }
10 मई2021नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, विशाखापत्तनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेके निदेशक श्रीनिवास ने कहा कि इंडिगो ने खराब मौसम का हवाला देते हुए आने और जाने वाली 23 उड़ानें रद्द कर दी हैं. उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में खराब मौसम के कारण एयर एशिया की चार उड़ानें भी रद्द हुई हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर भी हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और मुंबई जाने वालीं 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. कुछ इलाकों में रह-रहकर बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से भी इन इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात की वजह से तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के कई अंदरूनी इलाकों में आज जोरदार बारिश हो सकती है. इनके अलावा IMD ने बुधवार से शुक्रवार तक असम, मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.