'आगमन सुचारू चल रहा', ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद नए यात्रा दिशा-निर्देशों पर दिल्ली एयरपोर्ट
newsdesk |
December 1, 2021
{कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद सरकार ने "जोखिम" वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर आज (1 दिसंबर) आधी रात से नए यात्रा दिशा-निर्देश लागू किए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने आज सुबह ट्वीट किया कि "जोखिम" वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है.}
01 दिसम्बर2021नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में पाए गए पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि इससे वैश्विक स्तर पर "बहुत अधिक" जोखिम पैदा हो सकता है. WHO की चेतावनी के बाद दुनिया भर में खतरे की घंटी बज गई है.दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट किया, "@MoHFW_INDIA द्वारा निर्धारित नए दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के बाद अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए संचालन सुचारू रूप से चल रहा है." इसमें कहा गया है, "4 'जोखिम' वाले देशों से आई फ्लाइट्स से कुल 1013 यात्रियों ने RT-PCR टेस्ट के साथ रैपिड PCR टेस्ट की उपलब्धता के कारण आगमन औपचारिकताएं सफलतापूर्वक पूरी कीं. 792 यात्रियों ने रैपिड PCR टेस्ट लेने का फैसला किया और 221 यात्रियों ने RT-PCR टेस्ट का विकल्प चुना."