एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में दायर की नाम बदलने की याचिका
newsdesk |
June 21, 2022
{दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें अपना नाम बदलने का अनुरोध किया है. PlainSite.org के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध अदालती दस्तावेजों के अनुसार, Xavier Alexander Musk, जो हाल ही में उम्र 18 वर्ष की हो गई है. }
21 जून2022नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, उन्होंने अदालत से लिंग पहचान को बदलने और अपना नया नाम दर्ज करने का आग्रह किया है. अपनी याचिका में Xavier Alexander Musk ने कहा है कि "मैं अब किसी भी तरह, आकार या रूप में अपने जैविक पिता के साथ नहीं हूं या उनसे कोई संबंध रखना है". ये याचिका सांता मोनिका, लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में अप्रैल में दायर की गई थी और ये हाल ही में कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई है.बता दें कि Xavier Alexander Musk का नया नाम ऑनलाइन दस्तावेज़ में संशोधित किया जा चुका है. Xavier Alexander Musk की मां का नाम जस्टिन विल्सन हैं. जस्टिन विल्सन ने एलन मस्क से साल 2008 में तलाक लिया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मस्क और उनकी बेटी के बीच किस वजह से दूरी आई है.