"झूठी गंदी...": भाजपा के 'फर्जी स्टिंग' आरोप पर बोलीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, यह है मामला
Newsdesk |
January 21, 2023
{भाजपा ने शुक्रवार को मालीवाल के छेड़छाड़ के दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि जिस व्यक्ति पर स्वाति ने आरोप लगाया है, वह आम आदमी पार्टी का सदस्य है और उनका "नाटक" एक साजिश का हिस्सा था, जिसका अब "पर्दाफाश" हो चुका है.}
21 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने के लिए स्वाति मालीवाल ने "कार में घसीटे" जाने का नाटक रचा था. भाजपा नेताओं के इन आरोपों को "गंदा झूठ" कहते हुए, स्वाति मालीवाल ने एक पोस्ट ट्वीट कर कहा कि इस तरह के आरोप उन्हें रोक नहीं पाएंगे.