
गंगा विलास क्रूज : 5 स्टार जैसी सुविधाएं, एक रात का इतना होगा किराया, 51 दिन में पूरी होगी यात्रा
{}
{}
13 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया का सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले "गंगा विलास क्रूज" को हरी झंडी दिखा दी है. गंगा विलास क्रूज के उद्धाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं, उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है. यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा. क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा. गंगा विलास क्रूज का उद्देश्य परिवहन, माल ढ़ुलाई के साथ ही पर्यटन को अधिक सुगम और आकर्षक बनाना है. यही वजह है कि इसे फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है. यह दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा है.
Source -NDTV