गोवा चुनाव 2022: अमित पालेकर होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
newsdesk |
January 19, 2022
{विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव के लिए अमित पालेकर को अपना सीएम फेस घोषित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह घोषणा की. अमित पालेकर पेशे से वकील हैं. उन्होंने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.}
19 जनवरी2022, नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, पालेकर ओबीसी में आने वालेभंडारी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिनकीगोवा की कुल आबादी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ओल्ड गोवा हेरिटेज साइट पर अवैध निर्माण केविरोध में भूख हड़ताल को लेकर पालेकर चर्चा में आए थे.पिछले साल अक्टूबर में आप में शामिल हुएपालेकर ने पणजी में एक समारोह में सीएम फेस की घोषणा के बाद केजरीवाल को गले लगाया.इस मौके पर आप विधायक आतिशी भी मौजूद थीं.आप संयोजक केजरीवाल ने ट्विटर परसाझा किए गएवीडियोमेंकहा, "आज का दिन गोवा के लिए काफी अहम दिन है. गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं. मौजदा पार्टियों और नेताओं से लोग तंग आ गए हैं. कुछ नेताओं ने गोवा की राजनीति पर कब्जा किया हुआ है.