'मास्क' बयान पर उपजे विवाद पर हिमंता बिस्वा सरमा का पलटवार, कहा- जो लोग मजाक उड़ा रहे हैं वो लोग...
Newsdesk |
April 4, 2021
{असम सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, 'असम में कोविड-19 नहीं... और मास्क गैरजरूरी' बयान पर पैदा हुए विवाद पर हिमंता सरमा ने एक फिर पलटवार किया है.}
04 अप्रैल 2021 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, असम सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, 'असम में कोविड-19 नहीं... और मास्क गैरजरूरी' बयान पर पैदा हुए विवाद पर हिमंता सरमा ने एक फिर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे बयान का मजाक बना रहे हैं उन्हें असम जरूर आना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह से हमने दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल की तुलना में कोविड के प्रकोप को रोका है, इसके अलावा अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लेकर आए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर दोहाराया, हम धूम धाम से बीहू भी मनाएंगे.