"मैंने कभी फरिश्ता होने का दावा नहीं किया"; बाजवा की प्लेबॉय वाली टिप्पणी पर इमरान खान
Newsdesk |
January 3, 2023
{पूर्व पाक पीएम इमरान खान के तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हुए. मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि ये ऑडियो क्लिप वास्तविक हैं और इसी तरह खान के वीडियो क्लिप आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं. }
03 जनवरी 2023 नई दिल्ली
पाकिस्तान की सियासत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, उसका असर अब तक बरकरार है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा है कि रिटायर हो चुके सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से संवैधानिक पद से हटाने से पहले उनकी आखिरी बैठक के दौरान उन्हें "प्लेबॉय" कहा था. सोमवार को अपने लाहौर स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने कथित तौर पर उनसे जुड़े 'गंदे ऑडियो' के बारे में खुलकर बात की.