
भरतपुर में मंदिर में पेड़ पर लटका मिला पुजारी का शव
{राजस्थान में धौलपुर के बाद अब बुधवार को भरतपुर में एक पुजारी का शव संदिग्ध हालात में मंदिर में पेड़ पर फांसी के फंदे सहारे लटका हुआ मिला है. }
{राजस्थान में धौलपुर के बाद अब बुधवार को भरतपुर में एक पुजारी का शव संदिग्ध हालात में मंदिर में पेड़ पर फांसी के फंदे सहारे लटका हुआ मिला है. }
03 अगस्त 2022, नई दिल्ली
नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक पेड़ पर पुजारी का शव लटका देखकर ग्रामीणों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. एक दिन पहले मंगलवार को ठीक इसी तरह से धौलपुर जिले में एक पुजारी का शव मंदिर में पेड़ पर लटका हुआ मिला था. लगातार दो दिन में एक के बाद एक पुजारियों के शव लटके मिले होने से पुलिस भी हैरान है. भरतपुर में भी पुजारी ने आत्महत्या की है या ये हत्या का मामला है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
Source - NDTV