
केजरीवाल से मिलकर हासन ने की मोदी की तारीफ, जाहिर की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा
{गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सुपरस्टार कमल हासन ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वो राजनीति में आने के लिए तैयार है। }
{गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सुपरस्टार कमल हासन ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वो राजनीति में आने के लिए तैयार है। }
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सुपरस्टार कमल हासन ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वो राजनीति में आने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में फिलहाल हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। अगर ऐसी कोई संभावना बनती है तो वो भी सीएम बन जाएंगे।
कमल हासन ने चेन्नई में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा था कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा है। वहीं, जब हासन से पीएम मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसे मुद्दों पर भी मोदी की तारीफ कर डाली, जिनका केजरीवाल विरोध करते रहे है।
हासन ने कहा, 'पीएम मोदी ने कोशिश की है, जबकि बाकी लोगों ने सिर्फ वादे किए है। स्वच्छ भारत बहुत अच्छा आइडिया है। नोटबंदी बहुत बढ़िया आइडिया है। मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं हूं, लेकिन अब नोटबंदी की आलोचना भी हो रही है। मगर, हमें किसी नतीजे पर नहीं जाना चाहिए'। आपको बता दें कि नोटबंदी का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने खुलकर विरोध किया था।
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेन्नई जाकर कमल हासन से मुलाकात की थी। AIADMK महासचिव जयललिता की मौत के बाद से तमिलनाडु की सियासत में भूचाल आ गया है।