कंझावला केस के आरोपियों पर लगेगी धारा 302, PCR वैन-चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश
Newsdesk |
January 13, 2023
{गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को कंझावला केस में निर्देश दिया हैं कि वारदात के वक्त जो पीसीआर वैन तैनात थे उनमें मौजूद पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 पुलिस पिकेट में तैनात जवानों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.}
13 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, कंझावला मामलें आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने वाले हैं. जानकारी के अनुसार 3 पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों और 2 पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी सस्पेंड होंगे. स्पेशल सीपी शालिनी सिंह से अपनी जांच रिपोर्ट में इनको दोषी पाया है. गृह मंत्रालय ने इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के लिए कहा था. एफआईआर में हत्या की धारा 302 जोड़ने के लिए भी कहा था. साथ ही डीसीपी को भी कारण बताओ नोटिस देने के लिए कहा था. डीसीपी की लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी करवाई करने के लिए कहा है.