करीब हर युद्धपोत पर की जाएगी महिला अफसर की तैनाती: नेवी चीफ एडमिरल आर हरिकुमार
Newsdesk |
December 3, 2021
{नेवी चीफ एडमिरल आर हरिकुमार ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फेंस में आज कहा कि देश को नेवी पर भरोसा है और समुद्री सुरक्षा के लिए हम हमेशा तैयार हैं. एडमिरल हरिकुमार ने नेवी में महिलाओं की भागीदारी की बात करते हुए कहा कि नेवी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. }
03 दिसम्बर2021 नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, करीब हर युद्धपोत पर महिला अफसर तैनात करने की तैयारी की जा रही है. 4 दिसंबर को नेवी डे मनाए जाने पर एडमिरल हरिकुमार ने कहा, "4 दिसंबर को नेवी डे मनाया जाएगा, 50 साल पहले इसी दिन कराची पर नेवी ने हमला किया था."एकोविड के दौरान नेवी की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "कोविड के दौरान नेवी अस्पताल ने लोगों की मदद की. हमारे 10 समुद्री जहाजों ने मित्र देशों को कोविड के दौरान दवाइयां, वैक्सिन और मानवीय सहायता पहुंचाई. कोविड के दौरान भी हम किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे."