राष्ट्रीय
दिल्ली: शराब दुकानों और पब के आबकारी लाइसेंस एक महीने के लिए बढ़ाए गए
{दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को निजी शराब की दुकानों के साथ-साथ होटल और बार के आबकारी लाइसेंस को एक महीने के लिए बढ़ाने के दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी. }
02 अगस्त 2022 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक , इसके साथ ही शहर में शराब की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी . लाइसेंस के अभाव में राजधानी में सोमवार को अनौपचारिक तौर पर ‘ ड्राई डे ' रहा . बार , पब , रेस्त्रां और होटल में आज शराब नहीं परोसी गयी और न ही कोई इसे खरीद सका , क्योंकि इनके लाइसेंस 31 जुलाई को समाप्त हो गये थे . अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है . उन्होंने बताया कि सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को एक महीने के लिये बढ़ाने का प्रस्ताव रविवार की देर रात मंजूरी के वास्ते उपराज्यपाल को भेजा था . आबकारी विभाग ने अब तक इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है . जब तक ऐसा आदेश जारी नहीं हो जाता , तब तक होटल और पब में शराब नहीं परोसी जा सकती है और न ही ठेकों में बेची जा सकती है .
Source - NDTV
Read More >>
If you like the story and if you wish more such stories, support our effort
Make a donation .
VIDEO
Please enable JavaScript to view the comments powered by Disqus.