महाराष्ट्र : MLC चुनाव में BJP ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की टेंशन, फिर से कांटे की टक्कर
newsdesk |
June 20, 2022
{इसी महीने 10 तारीख को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच एक और मुकाबला देखने को मिलेगा. }
20 जून2022नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें महा विकास अघाड़ी (एमवीए सहयोगी) - शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों को नामित किया है.विधानसभा में एमवीए और बीजेपी की ताकत को देखते हुए नौ उम्मीदवारों की जीत तय है. ऐसे में 10वीं सीट के लिए कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप और बीजेपी के प्रसाद लाड के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा. मालूम हो कि 10 जून को छह सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार, जो पहले दौर में आगे चल रहे थे, बीजेपी के धनंजय महादिक से हार गए. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी ने छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों को अपने में मिलाकर तीन सीटों पर कब्जा किया था.