फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला मुंबई का शख्स 6 हफ्ते बाद बेंगलुरु से गिरफ्तार
Newsdesk |
January 7, 2023
{शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से झूठा मामला है. मेरे बेटे के अनुसार, उसने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया.}
07 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, न्यूयार्क से आ रहीएयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेंगलुरु से शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे पहले, शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए शंकर मिश्रा के वकीलों ने दावा किया था कि पीड़ित महिला ने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगतान किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया था. वहीं, शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं.