
नगर निगम की बैठक : आज दिल्ली को मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर
{Delhi MCD Mayor Election: एमसीडी के चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी. आप ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया.}
{Delhi MCD Mayor Election: एमसीडी के चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी. आप ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया.}
24 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षदों की शपथ पूरी हो गई है. वहीं मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल ने कहा है जो लोग वोट डालने के पात्र नहीं है, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए.
Source -NDTV