गुजरात की छह नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
Newsdesk |
February 23, 2021
{गुजरात की छह नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है. रविवार को नगर निगम की 575 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी नगर निगम में अभी भाजपा का शासन है. शुरुआती रुझानों में अभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 106, जबकि कांग्रेस 26 सीटों पर आगे बनी हुई है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था. }
23 फ़रवरी 2021नई दिल्ली
राज्य निर्वाचन आयोग की के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया.