आपपर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट, DCW ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Newsdesk |
January 18, 2022
{दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शहर की पुलिस को नोटिस जारी कर क्ल ब हाउस चैट ऐप पर मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है. DCW की ओर से जारी बयान में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल से कहा गया है कि वह उन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करे जिन्होंजने 'मुस्लिम महिलाएं, हिंदू लड़कियों से ज्या दा सुंदर होती हैं' विषय पर अभद्र बातचीत में हिस्सार लिया. }
18 जनवरी2022 नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि पैनल ने चैट पर स्वत: संज्ञान लिया जिसमें प्रतिभागियों को मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाते हुए साफ तौर पर अश्लील और अपमानजनक कमेंट करते हुए सुना जा सकता है. दिल्ली महिला आायोग ने दिल्ली पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने ओर पांच दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है.बातचीत पर हैरानी जताते हुए DCW की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने कहा, 'किसी ने मुझे ट्विटर टैग कर क्लबहाउस ऐप पर हुई इस विस्तृत अश्लील ऑडियो बातचीत के बारे में बताया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाया गया और उनके खिलाफ घृणित यौन एवं अभद्र टिप्पणियां की गईं.