“I love this idea, I really like. It’s very subtle”:“I love this idea, I really like. It’s very subtle”: इवलिन शर्मा
असित दीक्षित और उमेश पाटिल |
February 19, 2019
कोबरापोस्ट की खोजी पड़ताल “ऑपरेशन कराओके” में बॉलीवुड मनोरंजन जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनकाब किया है। पैसों के लिए राजनीतिक दलों का सोश्ल मीडिया पर प्रचार करने के लिए ये हस्तियाँ रजामंदी थी। देश के नामी गिरामी गायक, कमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल है।
Evelyn शर्मा एक जर्मन बेस्ड मॉडल और एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड मे वैसे तो इन्होने अपनी शुरुआत सन 2012 मे प्रदर्शित फिल्म from sydney with love से करी थी लेकिन इन्हे पहंचान तब मिली जब ये रणवीर कपूर के अपोजित उनकी हिट फिल्म ये जवानी है दीवानी मे नज़र आई। अपनी इस investigation में हम बीजेपी का अप्रत्यक्ष रूप से सोश्ल मीडिया पर प्रचार करने का proposal लेकर पहुंचे एल्विन लक्ष्मी शर्मा के पास। युवा पीढ़ी की पसंदीदा actress Evelyn Sharma के ट्विटर पर 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा, इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा और फेसबुक पर 41 लाख से ज्यादा followers है।
वैसे तो इवलिन के कांट्रैक्ट को लेकर सारी बाते हमारी उनके मैनेजर से हुई, जब हम इवलिन से मिले हमने इवलिन को अपने अजेंडे के बारे में बताया। एल्विन हमारे promotion को लेकर उत्साहित दिखी और वो अपने तीनों सोश्ल मीडिया अकाउंट पे हमारी पार्टी को सपोर्ट करने को तैयार हुई। Evelyn कहती है, “I love this idea, I really like. It’s very subtle and at the same time it’s promoting country suppose to are we following, so yeah I really like this.”
रिपोर्टर जब इवलिन से पूछते है कि उन्हे कोई confusion तो नहीं है तो वो जवाब देती है, “No, it’s normal. Basically, if I would be here and I would see like this … it’s very natural, right. It’s supposed to be very like I started an hashtag.” कोबरापोस्ट रिपोर्टर Evelyn को बताते है कि वो उन्हे कंटैंट देंगे जिसे Evelyn को अपने शब्दों में पोस्ट करना होगा। Evelyn जवाब देती है, “In my words … yeah okay, it’s not a problem.”
अजेंडा को लेकर सब तय हो जाता है और Evelyn कहती है, “I am sure this will be very beneficial for both sides.”
कोबरापोस्ट ने इन celebrities को ईमेल के जरिए कुछ प्रश्न भी भेजे थे ताकि हम उनका पक्ष जान सके। नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप इनका जवाब पढ़ सकते है। जैसे जैसे हमें अन्य celebrities से उनके जवाब मिल जाएंगे हम उन्हें भी यहाँ पोस्ट कर देंगे।