बांग्लादेश ने पद्मा ब्रिज के निर्माण को चीन के BRI से जोड़ने वाली खबरों का किया खंडन
newsdesk |
June 20, 2022
{बांग्लादेश ने एक नवनिर्मित सड़क पुल के निर्माण को चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजना से जोड़ने वाली खबरों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि देश के सबसे लंबे पुल के लिए सरकार ने पूर्णरूपेण वित्तपोषण किया है और इसके निर्माण में किसी भी विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया गया है.}
20 जून2022नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री शेख हसीना 25 जून को लगभग 10 किलोमीटर लंबे 'पद्मा ब्रिज' का उद्घाटन करेंगी. इस पुल के जरिये सड़क मार्ग से बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र को राजधानी ढाका और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जा सकेगा.विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह (पुल) बीआरआई से संबंधित नहीं है और बांग्लादेश ने इसके (पुल के) निर्माण के लिए कोई विदेशी धन नहीं लिया है." बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव अरबों डॉलर की ऐसी परियोजना है जिसे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा 2013 में सत्ता में आने के बाद शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य एशिया, खाड़ी क्षेत्र, अफ्रीका और यूरोप को सड़क और समुद्री मार्गों के नेटवर्क से जोड़ना है.