श्रीलंका : जनता का गुस्सा हुआ भयंकर, 'नेता पर' चढ़ाया बुलडोज़र, तोड़ा राजपक्षे संग्रहालय
newsdesk |
May 10, 2022
{श्रीलंका सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के गुस्से की आग में जल रहा है. गुस्साई जनता ने राजपक्षे परिवार की सरकारी ही नहीं पैतृक और पारिवारिक संपत्ति पर भी हमला किया और आग लगा दी. इस दौरान एक लैंबॉर्गिनी गाड़ी भी स्वाहा हो गई.}
10 मई2021नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्रीआवास टेंपल ट्री में तो आग लगा ही दी, राजपक्षे संग्राहलय भी तोड़ डाला. सत्ताधारी राजपक्षे के परिवार के पैतृक गांव मेदा मुलाना गांव में भीड़ ने राजपक्षे संग्राहलय पर हमला बोल दिया और उसे ज़मीदोज़ कर दिया. यहां राजपक्षे भाइयों के माता-पिता की दो मोम की मूर्तियां भी थीं, जिसे भीड़ ने तोड़ डाला, और राजपक्षे परिवार के पैतृक घर को भी भीड़ ने नहीं छोड़ा. उत्तरी-पश्चिमी कस्बे कुरुनेगला में राजपक्षे परिवार के राजनैतिक दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया गया.महिंदा राजपक्षे के बच्चों के करीबी साथी के मालिकाना हक वाले एक होटल को भी आग लगा दी गई. इस होटल में एक खड़ी लैंबॉर्गिनी कार भी आग के हवाले कर दी गई. पुलिस का कहना है कि सभी विदेशी मेहमान सुरक्षित हैं.