राष्ट्रीय
यूपी के BSP सांसद अतुल राय रेप केस में बरी, पीड़िता ने SC के बाहर खुद को आग लगाकर दे दी थी जान
{2019 से जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बसपा सांसद अतुल राय को वाराणसी की एक कोर्ट ने शनिवार को बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया. हालांकि, उनके खिलाफ अन्य लंबित मामलों के कारण उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाएगा. }
06 अगस्त 2022 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक ,कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बसपा सासद अतुल राय को बरी किया है . वाराणसी एमपी - एमएलए कोर्ट के एडिशनल ( अपर ) जिला न्यायाधीश सियाराम चौरसिया इस मामले की सुनवाई कर रहे थे . नैनी जेल में बंद अतुल राय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए थे . अतुल राय बहुजन समाज पार्टी से राज्य के पूर्वी हिस्से की घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं . बलिया की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने राय पर बलात्कार का आरोप लगाया था . मामला दर्ज होने के बाद सांसद अतुल राय फरार हो गए थे , लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था . इस मामले में पिछले 36 महीने से वह प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं . युवती ने बाद में अपने पुरुष दोस्त ( जो इस केस का चश्मदीद भी था ) के साथ सुप्रीम कोर्ट के गेट पर खुद को आग लगा ली थी . जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था . जहां 9 दिनों के बाद दोनों की मौत हो गई थी .
Source - NDTV
Read More >>
If you like the story and if you wish more such stories, support our effort
Make a donation .
VIDEO
Please enable JavaScript to view the comments powered by Disqus.