
सीआरपीएफ ने बिहार में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया
{इस विशेष ऑपरेशन को खत्म करने से पहले, बरामद सभी विस्फोटकों और आईईडी को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नष्ट किया गया. }
{इस विशेष ऑपरेशन को खत्म करने से पहले, बरामद सभी विस्फोटकों और आईईडी को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नष्ट किया गया. }
24 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने राज्य के पीएस मदनपुर और औरंगाबाद के वन क्षेत्र में सोमवार को तलाशी अभियान छेड़कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. विश्वसीय खुफिया जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, कई टीमों वाली टुकड़ियों ने संदिग्ध क्षेत्र में कई स्थानों पर छुपाए गए हथियार गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरे की खोज की.
Source -NDTV