
जापान ओपन: साइना और सिंधू हारी, श्रीकांत और प्रणय क्वार्टरफाइनल में
{ओलंपिक पदकधारी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल आज तोक्यो में सीधे गेम में हारने के बाद 325,000 डालर इनामी राशि की जापान ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में हारने के बाद बाहर हो गयी।}
{ओलंपिक पदकधारी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल आज तोक्यो में सीधे गेम में हारने के बाद 325,000 डालर इनामी राशि की जापान ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में हारने के बाद बाहर हो गयी।}
ओलंपिक पदकधारी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल आज तोक्यो में सीधे गेम में हारने के बाद 325,000 डालर इनामी राशि की जापान ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में हारने के बाद बाहर हो गयी।
स्थानीय प्रबल दावेदार और विश्व चैम्पियन ओकुहारा से लगातार तीसरी बार खेल रही सिंधू अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकीं और कई गलतियां कर बैठीं जिससे उन्हें 47 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 18-21, 8-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। वही लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी साइना पांचवीं वरीयता प्राप्त ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन के खिलाफ शुरूआती गेम में 14-10 और दूसरे गेम में 6-4 की बढ़त गंवा बैठी और 16-21, 13-21 से हार गयीं। वहीं किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय ने पुरूषों के एकल वर्ग में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।