सीधी से सतना जा रही बस नहर में गिरी, 60 यात्री थे सवार, 4 के शव मिले, 7 बचाए गए, शेष की तलाश जारी
Newsdesk |
February 16, 2021
{सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने की खबर सामने आई है. इस बस में करीब 60 सवारियां सवार थी, जिसमें से चार के शव मिले हैं और 7 लोगों को बचाया गया है.शेष लोगों की तलाश जारी है. इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. बता दें कि सुबह सुबह दो दर्दनाक हादसों की खबर सामने आई. दूसरी खबर महाराष्ट्र से है, जहां मुंबई पुणे हाइवे पर रात में भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 5 की मौत और 5 लोग जख्मी हुए हैं. इस हादसे में इनोवा कार और ट्रोलर में टक्कर हुई थी.}
16 फ़रवरी 2021नई दिल्ली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नहर में गिर गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई. यह बस नहर के तट से दिखाई भी नहीं दे रही है. आशंका है कि यह नहर की तेज बहाव में बह गई है और बचाव दल इस बस को नहर के गहरे पानी में ढूंढने में लगे हुए हैं. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने इस हादसे की पुष्टि की है और कहा कि इस वक्त वह बचाव अभियान में लगे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार -कम से कम सात लोग नहर के पानी से तैरकर सुरक्षित बाहर आ गये हैं, जबकि बाकी यात्री लापता हैं.