XBB.1.5 : कोरोना का सबसे तेज फैलने वाला वेरिएंट, अब तक 38 देश में मिला; जानें- इसके बारे में सब कुछ
Newsdesk |
January 14, 2023
{Omicron New Sub-Variant: सब-वेरिएंट का पहली बार अमेरिका में अक्टूबर में पता चला था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को तेजी से जोखिम मूल्यांकन में कहा कि 38 देशों ने XBB.1.5 मामलों की सूचना दी है, जिनमें से 82 प्रतिशत अमेरिका में, 8 प्रतिशत ब्रिटेन में और 2 प्रतिशत डेनमार्क में दर्ज किए गए हैं.}
14 जनवरी 2023 नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट XBB.1.5 को अब तक का सबसे अधिक संक्रमणीय सब-वेरिएंट माना जा रहा है. शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ ही हफ्तों में XBB.1.5 यूरोप में चिंता का कारण बन जाएगा.