
भारत ने पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ पर जताई चिंता, कहा- रिपोर्ट भारत से साझा किया जाए: सूत्र
{भारत ने पाकिस्तान में मंदिर में तोड़ फोड़ पर और ऐसे ही अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर दिल्ली में पाक मिशन के सामने चिंता जताई है. भारत ने कहा है कि इस मामले की जांच हो, साथ ही भारत ने रिपोर्ट भारत से साझा करने के लिए भी कहा है. भारत की तरफ से ज़िम्मेदार लोगों पर सख़्त कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है. बताते चले कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है. सूत्रों ने बताया कि (पाकिस्तान में) बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं और वहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को प्रताड़ित किये जाने के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने यहां पाकिस्तान उच्चायोग को अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया है.}