पाकिस्तान के इस राज्य में 'बालात्कार' के मामलों में आई बाढ़, सरकार को लगानी पड़ी इमरजेंसी
newsdesk |
June 22, 2022
{पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बालात्कार और बाल उत्पीड़न के मामलों में एक दम से बाढ़ आ गई है, जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों को रोकने के लिए राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है. }
22 जून2022नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, पंजाब के गृह मंत्री अता तरार ने रविवार को कहा कि प्रशासन को ‘बलात्कार के मामलों से निपटने के लिए आपातकाल घोषित करने' के लिए मजबूर होना पड़ा है. मंत्री ने कहा कि प्रांत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में तेजी से वृद्धि समाज और सरकारी अधिकारियों के लिए एक गंभीर मुद्दा बन गया है.‘डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘पंजाब में रोजाना बलात्कार के चार से पांच मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सरकार यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और इस तरह के मामलों से निपटने के लिए विशेष उपायों पर विचार कर रही है.'