
असम: बागडोगरा एयरपोर्ट से विस्फोटक बरामद, अलर्ट जारी
{असम के बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक यात्री के सामान में शुक्रवार को विस्फोटक टीएनटी पाए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। }
{असम के बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक यात्री के सामान में शुक्रवार को विस्फोटक टीएनटी पाए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। }
असम के बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक यात्री के सामान में शुक्रवार को विस्फोटक टीएनटी पाए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। विशेषज्ञों की माने तो टीएनटी का मतलब ट्राइ नाइट्रो टॉलुइन होता है, और यह उच्च स्तर का विस्फोटक होता है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से यह विस्फोटक दवाओं की सैम्पल बोतलों में भरे हुए मिले। यह यात्री इंडिगो की उड़ान संख्या 1635 से कोलकाता जा रहा था। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।