
टूलकिट मामला : दिल्ली पुलिस ने जूम को लिखा लेटर, किसान नेताओं की भूमिका और फंडिंग की करेगी जांच – सूत्र
{टूलकिट मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस अब वीडियो कॉलिंग एप Zoom के जरिए किसान नेताओं की भूमिका और फंडिंग की जांच करने की तैयारी में है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जूम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि उस मीटिंग में कौन कौन शामिल था. पुलिस अब इस मामले में किसान नेताओं की भूमिका की जांच करेगी साथ ही इसकी फंडिंग की भी जांच करेगी. हालांकि दिल्ली पुलिस को अभी गूगल के जवाब का इंतजार है. गूगल की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है, दिल्ली पुलिस अपनी जांच के आधार पर इस मामले को यहां तक लेकर आई है. दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पाया कि 6 दिसम्बर को जो ग्रुप बनाया गया था उसका नाम इंटरनेशनल फार्मर्स स्ट्राइक था.}