
किसानों की गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना, 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड को लेकर होगा रिर्हसल
{केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा और किसानों की गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना है. 7 जनवरी के ट्रैक्टर परेड मार्च की तैयारी तेज हो गयी है. दिल्ली की सड़कों पर हजारों ट्रैक्टर उतारे जाएंगे जो कि 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड मार्च का रिहर्सल होगा.किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रांतीय सचिव सर्वण सिंह पंधेर, सविन्द्र सिंह चुताला ने प्रेस वार्ता में कहा कि 7 जनवरी के ट्रैक्टर परेड मार्च की तैयारी कर ली गयी है. साथ ही उन्होेंने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे को रद्द करना एक तरह से सरकार की हार है. मोदी सरकार को अभी भी समय रहते समझ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को पंजाब के अम्रितसर से चौथा विशाल जत्था दिल्ली के लिये रवाना होगा, इस के इलावा 20 जनवरी को तरनतारन से विशाल जत्था दिल्ली को रवाना होगा जो 22 जनवरी को दिल्ली पहुंच जाएगा.}