यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नवाबजादा हैदर अली खान ने टिकट मिलने के बाद छोड़ी पार्टी
newsdesk |
January 20, 2022
{उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. स्वार टांडा विधानसभा सीट से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. वे अपना दल में शामिल हो गए हैं. }
20 जनवरी2022, नई दिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, नवाबजादा ने अपने फेसबुक पेज पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह घोषण की.नवाबजादा हैदर अली खानने अपनीपोस्ट में लिखा, "मुझे घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है किमैंने आज दिल्ली जाकर केन्द्रीयमंत्रीअनुप्रिया पटेलकी उपस्थिति में अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की". वे भाजपा के गठबंधन अपना दल से चुनाव लड़ सकते हैं. खबर है कि वे आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पूर्व रामपुर की चमरव्वा विधानसभा सीट से घोषित कोंग्रेस प्रतियाशी अली यूसुफ अली ने भी कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी.