मध्य प्रदेश के सभी शहरी इलाकों में कल शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन
Newsdesk |
April 8, 2021
{कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश के सभी शहरी इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. नई घोषणा के अनुसार, राज्य के शहरी इलाकों में शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा. मध्य प्रदेश में यह वीकेंड लॉकडाउन तब आया है, जब प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके पहले बुधवार की शाम को सभी शहरी इलाकों में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.}
08 अप्रैल2021नईदिल्ली
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, गुरुवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए है, जिसके बाद यहां कुल संक्रमण की संख्या 3.18 lakh तक पहुंच गई है. यहां इंदौर और भोपाल में लगातार हर रोजकोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.बुधवार को इंदौर में 866 नए केस सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 74,895 हो रहे हैं. भोपाल में 618 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद 55,255 मामले हो चुके हैं. इंदौर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6,281 हो गई है, भोपाल में एक्टिव केस 4,681 हैं.अगर मौतों की बात करें तो राज्य कोरोना ने राज्य में 4,000 जानें ली हैं, वहीं 2.88 लाख इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.